लक्ष्य के लिए जब हमने स्क्रिप्ट (इसे हिंदी में क्या बोलते हैं यह मुझे शब्दकोष में देखना पड़ेगा) लिखनी शुरू की तो मुझे फिर एक मौका मिला हिंदी में लिखने का. भले ही ऐसे मौके मुझे ज्यादा नहीं मिलते, पर जब भी मिलते हैं, मैं इनका पूरा-पूरा फायदा उठती हूँ. हिंदी में लिखना एक कला है और मैं इस बात से काफी खुश हूँ की मुझमे भी यह मौजूद है, भले ही कम मात्रा में.
आई लिप द्वारा लिखे गए इस छंद को लिखकर मुझे काफी सुकून मिला.
मिशिका
2 comments:
क्या बात है! वाह वाह!
lmao...
=P
Post a Comment